23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी आबादी के विकास से ही समाज का विकास संभव : मंत्री

बेटियों में हौसले की उड़ान भरने का जज्बा भर गयीं लेशी सिंह

बेटियों में हौसले की उड़ान भरने का जज्बा भर गयीं लेशी सिंह

उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के हाथों पुरस्कृत हुईं गुलाबबाग की बेटियां

मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिला सम्मान

पूर्णिया. बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह गुलाबबाग में मोहनलाल बजाज बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के दिलों में हौसले की उड़ान भरने का जज्बा भर गयीं. उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा की अहमियत है क्योंकि शिक्षा के बगैर जीवन भी अधूरा है. छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि आधी आबादी के विकास से ही समाज का विकास संभव है. यह अवसर था मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल आयीं विद्यालय की छात्राओं के सम्मान समारोह का जिसमें मंत्री लेशी सिंह बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि यह खुशी और गर्व की बात है कि गुलाबबाग के इस विद्यालय की छात्राएं परीक्षाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आ रही हैं और उन्हें यहीं नहीं रुकना है, निरंतर आगे बढ़ते जाना है. लेकिन इससे पहले मन में मुकाम पाने का एक लक्ष्य होना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प के साथ लगनशीलता के साथ पढ़ाई जारी रखना चाहिए. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है और गुलाबबाग का यह विद्यालय इस दिशा में सकारात्मक पहल कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बालिका पोशाक, छात्रवृत्ति समेत कई योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने अपील की कि यहां की बच्चियों को भी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. बाद में उन्होंने अमीरा तबस्सुम, साक्षी कुमारी, अतिफा परवीन, प्रियांशी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रिचा कुमारी, रिया कुमारी,कोमल कुमारी, नैनसी कुमारी, सनौली कुमारी आदि छात्राओं को सम्मानित किया. इससे पहले विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर चंद जी संचेती और सचिव सज्जन जी अग्रवाल ने मंत्री श्रीमती सिंह का स्वागत अभिनंदन किया. प्राचार्य पिंकी माथुर ने पिछले चार दशकों में विद्यालय की विकास यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. विद्यालय समिति के संतोष जी पुगलिया ने छात्राओं को लक्ष्य लेकर सफलता पाने के टिप्स दिए. इस मौके पर मोहन जी केडिया, अधिवक्ता संजय सिंह, अजय चौधरी, मुरली बजाज, लक्ष्मण बजाज, अधिवक्ता सोमनाथ चक्रवर्ती समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel