21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में छुट्टा घूमने वाले आवारा कुत्तों पर अब निगम कसेगा शिकंजा

कुत्तों को पकड़ने का टेंडर

नगर निगम बहुत जल्द निकाल रहा कुत्तों को पकड़ने का टेंडर

एजेंसी द्वारा विशेषज्ञों की टीम कुत्तों को देगी एंटी रैबीज इजेक्शन

पूर्णिया. शहर में छुट्टा घूमने और लोगों को काटखाने वाले आवारा कुत्तों पर अब निगम शिकंजा कसेगा. निगम ने इन आवारा कुत्तों पर अब लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम जल्द ही आवारा कुत्ता को पकड़ने के लिए टेंडर निकालने वाला है. टेंडर होते ही एजेंसी द्वारा शहर की सड़कों पर दौड़ रहे आवारा कुत्ते को पकड़ने का काम शुरू होगा. कुत्तों को पकड़ने जाने के बाद विशेषज्ञों की टीम द्वारा एंटी रैबीज एवं प्रजनन शक्ति खत्म करने की सूई दी जायेगी. इसके बाद सूई देने के एक सप्ताह तक देखभाल करने के बाद पुनः इन कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा.

दरअसल, पिछले दिनों नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में महापौर विभा कुमारी द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के आलोक में पहल शुरू कर दी गई है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक निगम द्वारा चयनित एजेंसी की टीम कुत्तों को पकड़ कर उनका इलाज करेगी. एजेंसी में एक्सपर्ट की टीम रहेगी. ज्ञात हो कि आवारा कुत्तों के हमले में कई बार लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं तो कुछ गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. कभी-कभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैबीज का इंजेक्शन तक मिलना मुश्किल हो जाता है.

इस समस्या को ध्यान में रखकर नगर निगम की महापौर ने विभा कुमारी ने गंभीरता से लेते हुए शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करने का फैसला लिया है. इससे शहरवासियों को एक साथ कई लाभ मिलेगा. वर्तमान समय मे नगर निगम व इसके आस-पास के क्षेत्रों में कई आवारा कुत्तों का जमावड़ा है. इससे घर के आगे खेल रहे बच्चों का कभी कान और गाल पर हमला कर लेता है तो कभी पैर पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर देता है. आवारा कुत्ता काटने के बाद बच्चे अहित परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है.

कहते हैं अधिकारी

नगर निगम की टीम जल्द ही सड़क व गली-मोहल्ले में दौड़ रहे आवारा कुत्तों को पकड़ेगी. कुत्ते को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. इसके बाद चयनित एजेंसी द्वारा आवारा कुत्ते को पकड़ कर एंटी रैबीज एवं प्रजनन शक्ति खत्म करने की सूई दी जाएगी. सूई देने के एक सप्ताह तक देखभाल करने के बाद पुनः इन कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया

फोटो. 28 पूर्णिया 2 फोटो. 28 पूर्णिया 3- सड़क पर घूमते आवारा कुत्ते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel