पूर्णिया. राजद ने कहा है कि भवन निर्माण के मुख्य अभियंता के यहां हुई छापेमारी से इस सरकार में भ्रष्टाचार का राज खुला है. राजद ने कहा है किइस तरह का घालमेल अकेले भवन निर्माण विभाग में ही नहीं बल्कि हार के लगभग सभी कार्य विभागों में है जिसे एक खास सिंडिकेट द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. यहां जारी बयान में इन बातों की चर्चा करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता डा. आलोक राज ने इसके लिए राज्य की वर्तमान सरकार को जवाबदेह बताया है और कहा है कि भवन निर्माण के मुख्य अभियंता के यहां हुई छापेमारी से यह साफ हो गया कि सरकार का संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिए जाने पर कई सवाल खड़े किए और निविदा घोटाला किए जाने पर फोकस किया. इस मामले में उन्होंने पिछले दिनों एक महिला संवेदक द्वारा लगाए गये आरोप और उसकी जांच का भी हवाला दिया. अपने बयान में राजद के जिला प्रवक्ता डा. राज ने कई अधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग किए जाने की चर्चा की है और कहा है कि इन सबका सच भी सामने लाने की जरुरत है और वे इस दिशा में पहल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है