26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटबंदी का आरोप लगा भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च, की नुक्कड़ सभा

रूपौली

रूपौली. मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ राज्यव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को भाकपा-माले ने प्रखंड मुख्यालय में विरोध मार्च निकाला. पूरे बाजार में मार्च करते हुए थाना चौक पर नुक्कड़ सभा की. इसका नेतृत्व जिला कमेटी सदस्य चतुरी पासवान , जिला कमेटी सदस्य सुलेखा देवी ने किया . वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान 31जुलाई तक चलेगा. वक्ताओं ने कहा कि अचानक विशेष मतदाता पुनरीक्षण का फैसला लिया गया है. इसमें ऐसे दस्तावेज मांगे गए हैं जो आमतौर पर गरीबों के पास नहीं होते . कुछ दस्तावेज ऐसे हैं जिन्हें इतने कम समय मे सरकार से हासिल करना संभव नहीं है .यह ऐसी परिस्थिति में हो रहा है जब वर्षा बाढ़ व सघन खेती का समय है . रोजी रोटी की तलाश में लोग राज्य से बाहर हैं. नोट बंदी के तरह ही यह वोटबंदी है. यह गरीबों के वोट देने के संविधान से हासिल अधिकार को छीनने की साजिश है. गरीबों की वोटबंदी के खिलाफ ओर उनके मताधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी अभियान चला रही है. इसके तहत व्यापक ग्राम बैठकें व ग्राम सभा, नुक्कड़ सभा किये जायेंगे. चुनाव आयोग से इस गहन पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को वापस करने की मांग करते हैं. इस कार्यक्रम में एरिया कमेटी संगीता देवी , अनुपलाल बेसरा, सीता देवी, शिवलाल टुडू, सूरज कुमार, गोपाल राम, छोटू कुमार ऋषि, भिखारी शर्मा, संगीता मुर्मू,डब्लु टुडू , सबिना खातुन,मो.गनोरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel