25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में हंगामा करना अब छात्रों को पड़ रहा महंगा

दो महीने के अंदर दो छात्र नेता पर हुई कानूनी कार्रवाई

– दो महीने के अंदर दो छात्र नेता पर हुई कानूनी कार्रवाई पूर्णिया. पूर्णिया विवि में हंगामा करना अब छात्रों को महंगा पड़ रहा है. आलम यह है कि दो महीने के अंदर दो छात्र नेताओं पर कानूनी कार्रवाई की गयी है. बीते 21 मार्च को पूर्णिया विवि में छात्रों के हंगामे के दौरान परीक्षा नियंत्रक बेहोश हो गये थे. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक ने छात्र नेता सौरभ कुमार के विरुद्ध केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. 22 मार्च 2025 को केहाट थाना संख्या 109/2025 के तहत मामले की जांच अभी चल ही रही है कि पूर्णिया विवि ने एक और छात्र नेता राजा कुमार के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की. 21 मई को पुलिस को की गयी लिखित शिकायत में आरोप है कि 20 मई को पैट अभ्यर्थी व छात्र नेता राजा कुमार ने जबरन वीसी चैंबर में घुसकर हंगामा किया और शिक्षकों से दुर्व्यवहार पर उतारू हो गया. ताजा कानूनी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कई छात्र नेता सवाल उठा रहे हैं कि छात्रों के मसले को उठाना कोई गुनाह है क्या. आरोप लगाया कि विवि प्रशासन खुद मामले को लंबित रखकर उसे जटिल बनाता है और जब छात्र नेता विवि की पोल खोलते हैं तो उन्हें पुलिस का डर दिखाया जाता है. फिलहाल, ताजा कार्रवाई के बाद छात्रों व छात्र नेताओं के प्रशासनिक भवन में आवाजाही पर विवि प्रशासन ने अनुशासन का सख्ती से पालन कराये जाने का मूड बनाया है. प्राथमिकी को ले चांसलर से लगायी गुहार पीजी छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने गुरुवार को कुलाधिपति सह राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से आवेदन लिखा. आवेदन में पूर्णिया विश्वविद्यालय में यूजी ,पीजी,पैट एवं कई वर्गों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया. वित्तीय अनियमितता किये जाने का भी दावा किया. इसमें बताया कि पिछले दिनों 22 मार्च 2025 को केहाट थाना में मेरे ऊपर किया गया एफआईआर आधारहीन है. उन्होंने पूर्व के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग की . पुलिस ने किया सनहा दर्ज 20 मई को पूर्णिया विवि में हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने घटना का सनहा दर्ज किया है. इस संबंध में केहाट थाना की अपर थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि पूर्णिया विवि में जो हंगामा हुआ था, उसे लेकर थाना में घटना का सनहा दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel