जानकीनगर. जानकीनगर पुलिस ने बीती रात्रि वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में हरे रामपुर पुल के पास वाहन जांच की जा रही थी. तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से मिर्चाईबाड़ी की तरफ से जानकीनगर की ओर आ रहा था. उसे रुकने का इशारा किया तो वह अपनी मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रुपेश कुमार यादव उम्र 30 वर्ष साकिन मिर्चाईबारी थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया के रूप में की गयी. उसकी तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा, एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं छापेमारी दल में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सअनि सत्येंद्र कुमार सिन्हा, सिपाही सूरज कुमार ठाकुर, सिपाही संतोष कुमार, सिपाही उमेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है