बैसा. बैसा प्रखंड में इन दिनों आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्थिति यह है कि सुबह से ही दोनों आधार सेवा केंद्रों पर लंबी कतारें लग जाती हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों नए राशन कार्ड बनवाने और पुराने में सुधार का कार्य चल रहा है, जिसमें आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसी को लेकर लोग बड़ी संख्या में आधार सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन पूरे प्रखंड में केवल दो ही आधार सेवा केंद्र होने के कारण काफी दबाव है. लोगों का कहना है कि उन्हें नंबर आने में दो-दो दिन लग जा रहे हैं. कुछ तो चार-पांच बार लौट चुके हैं. महिलाओं, बुजुर्गों और दूरदराज़ से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रौटा पंचायत से आयी रीना खातून ने बताया कि वह लगातार तीन दिन से आ रही हैं लेकिन अब तक आधार सुधार नहीं हो पाया है. इस स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आधार सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाए या शिविर लगाकर भीड़ का बोझ कम किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है