प्रतिनिधि,कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के सौंठा पंचायत के मुखिया अब्दुल हकीम पर केस उठाने को लेकर गुरुवार की सुबह 9 बजे सौठा कब्रिस्तान के समीप पहले से ही घात लगाए दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता के कारण मुखिया बाल बाल बच गए. मुखिया अब्दुल हकीम ने बताया कि 10 जून को जमीन विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर मुखिया के द्वारा दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद बनाते हुए कसबा थाना कांड संख्या 158/25 दर्ज करवाया गया था. इसी केस को उठाने के लिए गुरुवार को सौंठा कब्रिस्तान के पास पूर्व से घात लगाए कुल 31 नामजद लोगों ने मेरे चार पहिया वाहन से मुझे उतार कर खींचते हुए कब्रिस्तान की ओर ले जाने लगे. कहने लगा कि इसे जान से मारकर इसी कब्रिस्तान में दफना दो. इसी बीच गांव के ही मो तफेजुल, मो चुन्ना,मो नजमुल कैय्युम सहित कई गांव वाले पहुंच गए. काफी हो हल्ला होने लगा. इसके बाद सारे आरोपी वहां से भाग निकले. मामले को लेकर पीड़ित मुखिया अब्दुल हकीम ने पूर्णिया के एसपी व डीएम को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वही मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि उन्हें मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है