– डीलर संघ का आरोप- महीने के दो दिन बचते हैं तब मिलता है अनाज, वितरण में होती है परेशानी श्रीनगर. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव, सचिव मिंटू आफताब ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कसबा एसएफसी गोदाम के संचालक एवं ट्रांसपोर्ट द्वारा प्रखंड के डीलरों को समय से अनाज नहीं देने तथा अनाज पहुंचाने में मनमानी करने को लेकर आक्रोश व्याप्त है. बताया कि जिला पदाधिकारी एवं डीएसओ को लिखित पत्र देकर समय से अनाज देने की मांग की गई है. इसमें बताया गया कि कसबा एसएफसी गोदाम संचालक एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के डीलरों को समय से अनाज नहीं देने कारण अनाज वितरण करने में काफी कठिनाइ का सामना करना पड़ रहा है. आरोप लगाया कि गोदाम संचालक तथा ट्रांसपोर्टर महीना के जब दो दिन बचते हैं तब अनाज भेजते हैं. एसएफसी गोदाम संचालक को दूरभाष पर बातचीत के दौरान वे कहते है कि उन्हें ट्रांसपोर्ट द्वारा गाड़ी नहीं दी जाती है जिस कारण वह अनाज समय पर नहीं दे सकेंगे. बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल एकावन डीलर हैं. जबकि अभी 28 मई बीत गए ,मात्र 26 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को अभी तक अनाज भेजा गया है .शेष बचे डीलर को अभी तक अनाज नहीं दिया गया है . ऐसे में सरकारी स्तर पर निर्धारित तिथि के अनुसार अनाज वितरण करना कैसे संभव हो सकता है. डीलर संघ के अंबिका प्रसाद यादव, मिंटू आफताब, तफिजूल, सुभाष कुमार ,मोहम्मद मुस्ताक, विशेश्वर यादव, नारायण शर्मा ,गणेश प्रसाद यादव, गिरीश चद्र गुप्ता, जितेंद्र विश्वास , मुकेश साह आदि ने निर्धारित तिथि के अनुसार अनाज मुहैया कराने की मांग रखी है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है