पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार ने धान अधिप्राप्ति 2024-25 से संबंधित समीक्षा बैठक में सात दिनों के अंदर शत-प्रतिशत चावल एसएफसी तक पहुंचाने का निदेश दिया है. शनिवार को उन्होंने सभी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व धान अधिप्राप्ति में संलग्न सभी राइस मिल संचालकों के साथ सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की. जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रबंध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक व अधिप्राप्ति के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बीसीओ व मिलर के अद्यतन कार्य व प्रगति की गहन समीक्षा की. उन्होंने सभी मिलर को 07 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत चावल राज्य खाद्य निगम, पूर्णिया को आपूर्ति करने का निदेश दिया. डीएम ने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को मिलर व संबद्ध पैक्स से समन्वय स्थापित कर दिए गए समय सीमा के अंदर चावल आपूर्ति कराने को कहा. इसी क्रम में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में डीएम ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2024 में फील्ड स्तर पर सत्यापित किए जा चुके किसानों के भुगतान के लिए यथाशीघ्र डीएलसीसी से अनुमोदन प्राप्त कर विभाग को भेजने के लिए कहा. उन्होंने ई पैक्स घोषित सभी पैक्स में दैनिक रूप से डे ओपन व डे इंड के लिए सभी बीसीओ को निर्देशित किया. सहकारिता विभाग की जन आरोग्य योजना के तहत जन औषधि केंद्रों के संचालन के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन बी-फार्मा/ डी फार्मा योग्यता वाले आवेदकों को साक्षात्कार द्वारा अविलंब प्रक्रिया पूर्ण कर जन औषधि केंद्रों का संचालन प्रारंभ करने को कहा. उन्होंने सहकारिता विभाग अंतर्गत बकरी पालक समिति के गठन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया. उक्त बैठक के साथ ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें स्केल ऑफ फाइनेंस पर चर्चा के दौरान दलहन व अन्य फसलों की लागत से संबंधित गहन समीक्षा की गयी ताकि किसानों को उचित लाभ प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है