पूर्णिया. युवा समाजसेवी दीपक महतो ने कहा कि बिहार में उच्च स्वर्ण आयोग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग और अपलसंख्यक आयोग की तर्ज पर युवा आयोग का गठन होना चाहिए ताकि युवाओं की समस्याओं का समाधान हो सके. युवा आयोग के गठन होने से उन्हें रोजगार, शिक्षा व नेतृत्व के बेहतर मौका मिलेगा. इससे बेरोजगारी में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि युवा अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचा पाएंगे और राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे. श्री महतो ने कहा कि बिहार की करीब 58 फीसदी आबादी 25 साल से कम उम्र की है. उन्होंने युवा हित की बात करने वाले नेताओं से इसे सदन में जोरदार ढंग से उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है