पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने सदन में पूर्णिया की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया और निदान की मांग की. उन्होंने पूर्णिया में मेडिकल हब होने के नाते मेडिकल वेस्ट इनसिनेटर और कॉमन बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी सेंटर की जरुरत बतायी और कहा कि इसके अभाव से संक्रामक रोग फैलने और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का खतरा चना है. सरकार से उन्होंने इस सेंटर की स्थापना की मांग की. मजदूरों की समस्याओं पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों का कोई वर्गीकरण नहीं रहने से प्रशिक्षित और सामान्य मजदूरों के बीच वेतन असमानता बनी रहती है जिससे प्रशिक्षित मजदूरों को लाभ नहीं मिल पाता. विधायक खेमका ने मजदूरों के कार्य का वर्गीकरण और प्रशिक्षित मजदूरों के लिए अलग से मजदूरी तय करने की मांग रखी. उन्होंने रानीपतरा को गांधी सर्किट से जोड़ने की मांग की. विधायक ने कहा है कि इसपर,मंत्री राजू कुमार सिंह द्वारा पूर्णिया जिलाधिकारी से स्थल संबंधित उपलब्धता मंगाने के संबंध में अवगत कराया गया. इसके अलावा पूर्व प्रखंड अंतर्गत कवैया पंचायत के राधा कृष्णा मंदिर रोड और हरदा पंचायत के नहर पुल से पैक्स तक की कच्ची सड़कों के पक्कीकरण के साथ सीमांचल में आधारभूत संरचना को मजबूत करने और मजदूरों के हित में कदम उठाने के लिए भी सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है