केनगर. केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में समुचित सफाई और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की मांग उठ रही है. समिति प्रतिनिधि रॉबिन यादव, मोहम्मद इजहार फौजी, विजय कुमार, समाजसेवी मनोरंजन शर्मा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार साह ने बताया कि शौचालय के उपयोग और सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करना भी आवश्यक है. सामुदायिक भागीदारी से शौचालय की सफाई और रखरखाव में सुधार किया जा सकता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शौचालय साफ-सुथरे रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

