श्रीनगर. पूर्व जिला युवा जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य सचिन कुमार उर्फ बमबम मेहता ने मुख्यमंत्री आवास पटना में मुख्यमंत्री को कसबा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक आवेदन सौंपा है. इसमें बताया कि पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर जनता चौक रेलवे गुमटी नंबर तीन पर हमेशा जाम की समस्या रहती है. जनता चौक पर रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की. श्रीनगर प्रखंड तथा जलालगढ़ प्रखंड में भी एक-एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग रखी. चंपानगर बाजार में नाला बनने के बाद भी जल निकासी की समस्या के निदान की मांग की. वहीं उन्होंने वृद्ध लोगों के लिए वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपया किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है