कसबा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2021 में नगर परिषद कसबा के स्टेशन रोड स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में 7 लाख 72 हजार 939 रुपए की लागत से 12 कमरों के सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था. निर्माण के 4 वर्ष बाद भी अब तक इस सामुदायिक शौचालय को उपयोग में नहीं लाया गया है. नगर परिषद कसबा के उदासीन रवैये के कारण सामुदायिक शौचालय में जंगल झाड़ उग आये हैं. नगर परिषद के संजय कुमार जयसवाल, नवीन कुमार साह, मो जुबेर, प्रीति कुमारी, अमित कुमार साह, अभिनंदन चौरसिया, अमित यादव आदि ने मांग की कि इस शौचालय को चालू करने पर जोर दिया. मामले को लेकर नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जायसवाल ने बताया कि मुझे मीडिया के ही माध्यम से सामुदायिक शौचालय की सूचना मिली है. जल्द ही सामुदायिक शौचालय के आसपास सभी जंगलों की साफ सफाई कर शौचालय को चालू करवाया जाएगा. वहीं अब तक शौचालय को उपयोग में क्यों नहीं लाया गया है. इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि सभी मामलों की विस्तृत जांच की जाएगी. वहीं मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने कहा कि ये उनके कार्यकाल से पूर्व की योजना है. यह योजना वर्ष 2021 की है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई कर वहां एक स्वीपर की बहाली करते हुए शौचालय को सुचारू रूप चालू करवाने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है