पूर्णिया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जीविका के ग्राम संगठन के स्तर पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर महिलायें बेहद मुखर हो रही हैं. इस आयोजन के द्वारा उन्हें न सिर्फ महिला सशक्तीकरण से सम्बंधित सरकार के प्रयासों से उन्हें अवगत कराया जा रहा है बल्कि सशक्त नारी सशक्त बिहार की अवधारणा के तहत महिलाओं के हित में बने प्रावधानों तथा अधिकारों के प्रतिआम जनमानस में चेतना जगाने का कार्य भी इस महिला संवाद कार्यक्रम के केंद्र में है. कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं उत्साह पूर्वक भाग लेकर स्वयं तथा अपने परिवार में आये बदलाओं को सबसे शेयर कर रही हैं. इससे समाज में एक बेहतर वातावरण का निर्माण हो रहा है. कार्यक्रम का एक दुसरा महत्वपूर्ण हिस्सा यह भी है कि विकास की यात्रा में जो जमीनी स्तर पर कमियां रह गयी हैं, उन्हें चिह्नित कर तुरंत उसका समाधान किया जाय. इसके लिए सरकारी नीतियों में बदलाव अथवा संशोधन भी किये जाने को लेकर सरकार संकल्पित है. इसी क्रम में शनिवार को कार्यक्रम के 51 वें दिन जिले के सभी 14 प्रखंडों में 43 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें व्यक्तिगत से लेकर सामाजिक सरोकार की मांगें प्रमुखता लिए रही. मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 2083 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. इन आयोजनों में 5 लाख से अधिक महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हैं. इस दौरान 53 हजार से अधिक आकांक्षाएं प्राप्त की जा चुकी हैं जिनमें व्यक्तिगत विकास से लेकर सामूहिक व्यवस्था में बदलाव की मांगें शामिल हैं. ख़ास तौर पर व्यक्तिगत आकांक्षा में महिलाओं ने रोजगार की मांग, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, कारोबार के लिए ऋण की बड़ी राशि की उपलब्धता, उच्च विद्यालय समेत पुस्तकालय की मांग की है जबकि सामूहिक मांग में गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, नदी पर पुल की मांग, कुटीर उद्योग की स्थापना आदि प्रमुख हैं. वहीं सामाजिक कल्याण के स्तर पर पेंशन की राशि में बढ़ोतरी, अनाज की मात्रा में बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की मांग शामिल है. इन आकांक्षाओं का वर्गीकरण कर सम्बंधित विभाग के स्तर पर इसके समाधान को लेकर प्रशासन सचेत है. अपनी नीतियों के सहारे गांव की दशा तथा दिशा बदलने में बिहार सरकार इन आकांक्षाओं को बहुत महत्त्व दे रही है. मालूम हो कि यह महिला संवाद कार्यक्रम 14 जून तक चलेगा जिसमें जीविका के 2424 ग्राम संगठन के स्तर पर इसे आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है