28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में फैल रही है डेंगू बीमारी, हर दिन मिल रहे चार मरीज

हर दिन मिल रहे चार मरीज

पूर्णिया. डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता अपनाने की अपील के बावजूद इसके मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ ही रही है. फिलहाल जीएमसीएच के डेंगू वार्ड में पीड़ित मरीजों का आना लगातार जारी ही है. हालात ऐसे हैं कि एक के डिस्चार्ज होते ही दो अन्य नये मरीज भर्ती हो जा रहे हैं. पिछले दिनों डेंगू के कुल तीन मरीज यहां एडमिट थे जिनका इलाज चल रहा था. उनमें से एक मरीज के ठीक होकर डिस्चार्ज होते ही दो अन्य डेंगू से पीड़ित मरीज यहां भर्ती किये गये. इसी क्रम में डेंगू के चार इलाजरत मरीज के बाद एक एक कर डेंगू मरीजों की संख्या आठ तक पहुंच गयी. बीते 9 अक्टूबर को वार्ड में भर्ती कुल 8 डेंगू मरीजों में से चार को छुट्टी दे दी गयी. शेष चार इलाजरत रहे. वहीं दुर्गापूजा के बाद फिलहाल 6 मरीज जीएमसीएच के डेंगू वार्ड में इलाजरत हैं. इनमें से एक को छोड़कर सभी नये मरीज हैं. डेंगू पीड़ित मरीजों में पूर्णिया के अलावा यहां अररिया और कटिहार जिले के भी लोग भर्ती हैं. जीएमसीएच के चिकित्सकों का भी कहना है कि इन दिनों लगभग 2 से 4 की संख्या में प्रतिदिन डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं.

रैपिड एंटीजेन और एलिजा टेस्ट से होती है पहचान

चिकित्सकों के अनुसार डेंगू बुखार, डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है. यह एक विशेष प्रकार के एडीस मच्छर से फैलने वाला संक्रमण है. आम तौर पर इसके लक्षण फ़्लू से मिलते जुलते हैं. डेंगू बुखार में मरीज के खून में प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम हो जाती है. डेंगू संक्रमण के कई लक्षण शरीर पर दिखाई पड़ते हैं इनमें तेज बुखार, उल्टी, पूरे शरीर में अत्यधिक दर्द प्रमुख हैं. लेकिन सिर्फ लक्षणों के आधार पर ही डेंगू का संक्रमण नहीं माना जा सकता इसके लिए रक्त की जांच जरुरी है. रैपिड एंटीजेन और एलिजा टेस्ट के द्वारा इसकी पहचान की जाती है.

निजी चिकित्सकों के यहां भी पहुंच रहे मरीज

इसके अलावा प्राप्त सूचना के आधार पर जिले के लाईन बाजार स्थित कई निजी क्लीनिकों में भी डेंगू पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं तो कुछ लोग अपने घरों में ही सावधानी पूर्वक रहकर इलाज करवा रहे हैं. चिकित्सकों का भी कहना है कि बरसात के बाद एवं त्योहारी मौसम में लोगों के बाहर से घर लौटने के मामलों को लेकर खासकर इन महीनों में डेंगू के केस ज्यादा मिलते हैं. हालांकि इसमें अबतक के लिए सबसे राहत भरी बात यह है कि जितने भी डेंगू के मामले आ रहे हैं लगभग सभी सामान्य तरह के ही हैं जो उपचार के बाद स्वस्थ हो जा रहे हैं.

छिडकाव के लिए भी दिए गये हैं निर्देश

पिछले दिनों हुई स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस बात की भी चर्चा की थी कि अगस्त-सितंबर माह से बारिश होने के कारण डेंगू ग्रसित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगती है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र में डेंगू स्थिति की नियमित जानकारी लेने एवं ठहरे हुए पानी में छिड़काव करवाने का निर्देश दिया था.

बोले चिकित्सक

डेंगू पीड़ित मरीजों का जीएमसीएच में आना जारी है. लगभग 2 से 4 मरीज हर दिन इलाज के लिए आ रहे हैं. सामान्य तौर पर बुखार और जोड़ों में दर्द, उल्टी आदि के ही लक्षण मिल रहे हैं. आवश्यकतानुसार दवा और अतिरिक्त प्लेटलेट्स द्वारा उपचार किया जा रहा है. मरीज एक सप्ताह के अन्दर स्वस्थ होकर अपने घर चले जाते हैं. अबतक कोई गंभीर मामला नहीं आया है.

डॉ. बी.के. शर्मा, मेडिसिन विभाग, जीएमसीएच

बोले एपिड़ेमोलोजिस्ट

अभी तक डेंगू के कुल 48 मरीज आये हैं. बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था है. स्क्रीनिंग के बाद जांच के लिए पीचसी में सुविधा है अगर पॉजिटिव मामला होता है तो उनके सैम्पल को जीएमसीएच में जांच के बाद डेंगू कन्फर्म किया जाता है और सिमटम का इलाज किया जाता है. विशेष परिस्थिति के लिए जीएमसीएच में व्यवस्था की गयी है.

डॉ. नीरज कुमार निराला, एपिड़ेमोलोजिस्ट जीएमसीएच…………….

बचाव के उपाय

– घरों और आसपास की साफ़ सफाई जरुरी है

– कहीं भी जलजमाव न हो

– एसी, कूलर, फ्रीज ट्रे आदि में पानी जमा न होने दें

– सोते समय दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करें

– मच्छर मक्खियों को पनपने से रोकें

……………………..

फोटो – 15 पूर्णिया 1- जीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel