– डीइओ ने प्रधानाध्यापक से किया शोकॉज – प्रधानाध्यापक बोले – शोकॉज का दिया जा रहा है जवाब भवानीपुर. प्रोजेक्ट मांगीलाल कन्या उच्च विद्यालय भवानीपुर के निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कुल 554 में से केवल 10 से 15 छात्राओं को उपस्थित पाया. ये सभी छात्राएं स्मार्ट क्लास में बैठीं थीं, जबकि सामान्य कक्षाएं पूरी तरह से खाली थीं. बीते 26 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने यह निरीक्षण किया था. अब इस लापरवाही के लिए डीइओ ने प्रधानाध्यापक को शोकॉज किया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि डीइओ की ओर से किये गये शोकॉज का जवाब दिया जा रहा है. गौरतलब है कि पत्रांक 884 दिनांक 26 अप्रैल 2025 के अनुसार डीइओ ने 26 अप्रैल को औचक निरीक्षण 11:10 बजे पूर्वाह्न में किया . शोकॉज में लिखा है कि नवम वर्ग में 60 छात्रा, दशम वर्ग में 240 एवं एकादश में 254 छात्रा छात्राओं की कुल संख्या 554 है . निरीक्षण के दौरान एक भी छात्रा कक्षाओं में उपस्थित नहीं थी. निरीक्षण के क्रम में मात्र 10 -15 छात्राएं स्मार्ट क्लास में बेंच पर बैठी पायी गई .इसके अतिरिक्त तीन छात्राएं नामांकन के लिए अपने अभिवावक के साथ विद्यालय में उपस्थित थी. छात्राओं की उपस्थिति नग्णय रहने की स्थिति में विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से पूछने पर संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया . मीटिंग दर्शाकर नौ बजे सुबह स्कूल से निकल गये थे एचएम विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कल 10 शिक्षक एवं एक परिचारी पदस्थापित हैं. प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुजाहिदुल इस्लाम निरीक्षण के दिन आदेश पुस्तिका पर 9 बजे सुबह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जाने हेतु अंकित करते हुए विद्यालय से प्रस्थान कर चुके थे. शेष सभी शिक्षक एवं परिचारी विद्यालय में उपस्थित पाये गये. स्मार्ट क्लास और प्रयोगशाला अनुपयोगी डीइओ ने पाया स्मार्ट क्लास का संचालन नाम मात्र किया जाता है. प्रयोगशाला भम्रण के क्रम में ऐसा प्रतीत हुआ कि विगत कई महीनों से उपयोग में नहीं लाया गया है . मेज पर रखे हुए प्रयोगशाला उपकरण पर काफी मात्रा में धूलकण जमा हुआ पाया गया. जंग खा रहे जिम के उपकरण विद्यालय में अधिष्ठापित जिम कक्षा के अवलोकन से प्रतीत हुआ की लंबी अवधि से उपकरणों का उपयोग नहीं किया गया है तथा रखरखाव के अभाव में जिम के उपकरणों में जंग लगा हुआ पाया गया. बिना कॉपी जांच 11 वीं का रिजल्ट हुआ जारी शोकॉज के अनुसार कक्षा में रखें वर्ग 11वीं की वार्षिक परीक्षा की गणित एवं जीवविज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिका अवलोकन से प्रतीत हुआ कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया ही नहीं गया है. सीधे तौर पर छात्राओं को अगली कक्षा में पदोन्नति देने हेतु परीक्षा फल प्रकाशन किया गया है . नियोजित शिक्षकों को नामांकन का दायित्व नियोजित शिक्षक अशोक कुमार नामांकन संबंधी कार्य संपादन करते हैं. इस संबंध में किन के आदेश से नामांकन संबंधी कार्य श्री कुमार के द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक के मौखिक निर्देश के आलोक में नामांकन संबंधी कार्य कर रहे हैं .इस संबंध में किसी प्रकार का आदेश निर्गत नहीं किया गया है. वर्तमान में कक्षा नवम में कुल नामांकन 60 छात्राओं का लिए जाने संबंधी अभिलेख अवलोकन करने हेतु श्री कुमार को निर्देश दिया गया परंतु उनके द्वारा किसी भी प्रकार का अभिलेख अवलोकनार्थ उपस्थित नहीं किया गया. निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक उगाही वर्तमान सत्र में नामांकित छात्रा मौसम कुमारी, शिखा कुमारी, सिमरन कुमारी ,पल्लवी कुमारी, मोनिका कुमारी, मधु कुमारी ,राधिका कुमारी एवं वर्षा कुमारी से पूछे जाने पर बताया गया कि नामांकन शुल्क मद में 450 रुपया प्रति छात्रा लिया गया है जो नामांकन शुल्क हेतु निर्धारित राशि से अधिक है. नामांकन शुल्क में प्राप्त की गयी राशि का प्राप्ति रसीद किसी भी छात्रा को उपलब्ध नहीं कराया गया है. पूछे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि नामांकन शुल्क की राशि बैंक लेखा में जमा करने के उपरांत एक बार ही रसीद काट कर सभी छात्राओं को वितरण कर देंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है