पूर्णिया. भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर विगत दिनों जिला भाजपा कमेटी का विस्तार किया गया. जिसके तहत मो. अजहर को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. मो. अजहर के मनोनयन के बाद नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पल्लवी गुप्ता ने उनके आवास जाकर उन्हें बधाई दी और शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मो. अजहर युवा और लगनशील पुराने कार्यकर्ता हैं और सभी कार्यकर्ताओं के साथ इनका मधुर संबंध है. पार्टी के प्रति इनके समर्पण और कार्य क्षमता को देखते हुए पार्टी ने इन्हें दोबारा पार्टी पदाधिकारी का दायित्व सौंपा है. उप महापौर ने आशा जतायी कि इनके नेतृत्व में जिला अल्पसंख्यक मोर्चा कमेटी मजबूती के साथ काम करेगा और इनके द्वारा गठित टीम मजबूत और समर्पित टीम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है