पूर्णिया. स्थानीय रामबाग स्थित पासवान टोला वार्ड 31 के लोगों के आग्रह पर रविवार को उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने उक्त वार्ड में सड़क व जल जमाव को लेकर नाला का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सड़क पर थोड़ी बारिश में ही जल जमाव व कीचड़ हो जाता है, जिससे कि आम जनों के आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. उपमहापौर ने पासवान टोला के लोगों से जल जमाव व सड़क के निर्माण की जानकारी लेने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा जी के द्वारा विकास के हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के हर सड़क का विकास हुआ है. कुछ बचे हुए अधूरे कामों को भी अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस सड़क के लिए अलग से मंत्री महोदय को पत्र लिखेंगी. उप महापौर ने विकास का कोई काम छूटे ना, विकसित बिहार का रथ कभी रुके ना के संकल्प को भी दुहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है