22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक विकास को ले गठित हो डेवलपमेंट ऑथोरिटी : खेमका

विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में औद्योगिक विकास के लिए डेवलपमेंट ऑथोरिटी के गठन की जरूरत बतायी है

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में औद्योगिक विकास के लिए डेवलपमेंट ऑथोरिटी के गठन की जरूरत बतायी है और इसके लिए सदन में मांग भी रखी. विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र में औद्योगीकरण के बढ़ावा का मामला भी सदन में उठाया. उन्होंने पूर्व प्रखंड के महादलित टोला पलासी महेन्द्रपुर प्राथमिक विद्यालय को यथास्थान रखने तथा मेहेन्दरपुर कामत पेट्रोल पंप से इलियास के घर तक जर्जर सड़क के पक्कीकरण की याचिका सदन में दी, जबकि कोविड के दौरान राज्य के बाहर हुए मौत के शिकार लोगों के परिजनों को सरकारी अनुदान राशि देने की मांग भी की. विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत नदियों और उप-नदियों में जैविक कचरा और गंदगी की समस्या के समाधान के लिए सदन का ध्यान आकृष्ठ कराया. उन्होंने कचरा प्रबंधन के लिए ठोस योजना पर जोर दिया और कहा कि इससे नदियों का पानी प्रदूषित और जन जीवन प्रभावित हो रहा है. विधायक ने नमामि गंगे योजना से इस समस्या का समाधान करने का विभागीय मंत्री से आग्रह किया. श्री खेमका ने कहा कि ईस्ट ब्लॉक के विक्रमपुर कोसी नदी पर 250 मीटर लंबा तथा रामपुर बेलवा नदी पर 70 मीटर लंबा पुल के निर्माण का शिलान्यास शीघ्र होगा जबकि शहर के जनता चौक रेल गुमटी नं. 3 पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति भी मिल गयी है. इसके निर्माण से आमलोगों का आवागमन सुगम होगा. फोटो. 24 पूर्णिया 28- विजय खेमका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel