प्रतिनिधि, बनमनखी . श्री राधाकृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवशंकर तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म ऋषि-मुनियों की रक्षा के लिए हुआ था. उनका जन्म इस उद्देश्य से हुआ कि वे धरती पर धर्म की रक्षा करें और धर्म के विरोधियों का नाश करें.यही कारण था कि उन्हें युद्ध कला में महारत हासिल थी. उन्होंने कई महान योद्धाओं को शिक्षा दी और उन्हें युद्ध की नीतियां सिखायीं. सभी वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला.भजन गायिका ममता सर्राफ ने भगवान परशुराम पर भजन प्रस्तुत की .परशुराम भगवान की आरती के उपरांत सभी भक्तों को हलवा एवं शरबत पिलाया गया.कार्यक्रम में मुकेश पांडे, गोपाल सिंह, विनोद मिश्र, उदय झा, संतोष चौरसिया, अनिल चौधरी, बमशंकर झा, सोहन झा, नटवर झा, रमन चौबे, रंजीत गुप्ता, संतोष कुमार झा, घनश्याम ठाकुर, दिलीप झा, रामनाथ झा, गुड्डू चौधरी, विशाल कुमार, गणेश मंडल माधव झा, ममता सर्राफ, सुधीर कुमार यादव, श्रीकांत तिवारी, अर्जुन यादव, शशि शेखर कुमार, मुकेश चौधरी, अशोक कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, मिट्ठू पांडे, प्रदीप अग्रवाल, आयुष मिश्र आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है