27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए अस्पताल में जल्द बने धर्मशाला : डीएम

मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए

पूर्णिया. मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों की सुविधा के लिए जीएमसीएच कैंपस में धर्मशाला बनेगा. इसके लिए डीएम ने कैम्पस के अंदर जगह की पहचान कर शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने क्रियाशील धर्मशाला ब्लॉक में पेयजल, शौचालय एवं लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. डीएम कुन्दन कुमार गुरुवार को जीएमसीएच के अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अस्पताल की सुविधाओं की समीक्षा की. डीएम ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था को और दुरुस्त करने तथा मरीजों को बेहतर सेवा समय पर उपलब्ध करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जीएमसीएच के अधीक्षक को निर्देशित किया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वहां रोस्टर प्रणाली के तहत चिकित्सकों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न नहीं हो. प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मियों कि रोस्टर प्रणाली के तहत प्रतिदिन उनकी उपस्थिति कि जांच करें और अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही मरीजों को मिलने वाले लाभ की जानकारी अपडेट रखा जाये. समीक्षा के क्रम में अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

जीएमसीएच में अभी 14 विभाग कार्यरत

समीक्षा के क्रम में जीएमसीएच अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 से पूर्णिया में कार्यरत जीएमसीएच में वर्तमान में 14 विभाग कार्यरत हैं. इन विभागों के मरीजों के लिए कुल 360 बेड की सुविधा उपलब्ध हैं. इसमें 20 बेड का मैटरनिटी कक्ष, 42 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष, 35 बेड का महिला चिकित्सा कक्ष, 33 बेड का पुरुष चिकित्सा कक्ष, 60 बेड का पुरुष सर्जिकल कक्ष, 30 बेड का महिला सर्जिकल कक्ष, 30 बेड का शिशु चिकित्सा कक्ष, 14 बेड का बर्न कक्ष, 15 बेड का आईसीयू, 26 मशीनरी बेड का एसएनसीयू, 20 बेड का एनआरसी कक्ष, 10 बेड का केएमसी यूनिट, 15 बेड का थैलेसीमिया डे केयर सेंटर और 10 बेड का कैंसर की मोथेरेपी डे केयर सेंटर उपलब्ध है.

बंगाल और नेपाल के भी आते हैं मरीज

पूर्णिया के साथ साथ आसपास के जिले से भी इलाज के लिए पहुँचते हैं लोग जीएमसीएच अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया में कार्यरत होने से पूर्णिया जिला के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बहुत से मरीज अस्पताल पहुँचकर विभिन्न बीमारियों का इलाज करवाते हैं. इसमें बंगाल और नेपाल के लोग भी शामिल हैं। इससे लोगों का जीएमसीएच, पूर्णिया के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.

एक नजर

-जनवरी 2023 से अगस्त 2024 तक 4.35 लाख लोगों का ओपीडी में हुआ इलाज- इमरजेंसी में 1 लाख 46 हजार 56 लोगों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ -जीएमसीएच आईपीडी में 69 हजार163 मरीजों का हुआ इलाज

………………

फोटो. 19 पूर्णिया 14- समीक्षा बैठक में डीएम एवं जीएमसीएच अधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel