पूर्णिया. स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा केंद्र अचानक बदले जाने के विरोध में गुरुवार को उग्र छात्रों ने वीसी चैंबर पर धरना दिया. उसके बाद पूर्णिया विवि के प्रवेश द्वार पर पुतला दहन किया. छात्रों की मांग थी कि अंगीभूत कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किया जाये. अंगीभूत कॉलेज में परीक्षा केंद्र नहीं देने पर छात्रों ने परीक्षा से वॉक आउट करने की भी चेतावनी दी. इस दौरान छात्र नेता सौरभ कुमार ने आरोप लगाया किकि बाहरी दबाव में आकर पूर्णिया विवि ने एकाएक परीक्षा केंद्र बदल दिया. छात्र नेता अभिषेक कुमार ने कहा कि पीजी सत्र 2024-2026 सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 के परीक्षा केंद्र में बदलाव होने के कारण कई परीक्षार्थियों में नाराजगी है. कहा कि परीक्षा केंद्र के मामले को लेकर विवि प्रशासन को 24 जून को परीक्षार्थियों ने मुलाकात की थी, लेकिन विवि प्रशासन ने मांगों को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया . परीक्षार्थी अभिषेक कुमार, दीपक कुमार शुभम कुमार, कुमार अभिषेक ,सौरभ कुमार विवि के रवैये की कड़ी आलोचना की. छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि विवि के इस कदम से सीमांचल के एक प्रतिष्ठित संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंची है जिसकी भरपाई विवि को करनी चाहिए. डीएसडब्लू-प्रॉक्टर का समझाना-बुझाना रहा बेअसर वीसी चैंबर पर धरना पर बैठे छात्रों को डीन छात्र कल्याण प्रो मरगूब आलम और कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव के काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. हालांकि छात्रों का सवाल था कि परीक्षा का केंद्र बदलने की विवि ने जितनी तत्परता दिखायी है, क्या उतनी ही तत्परता से पीजी की कक्षाएं संचालित की गयी हैं. छात्रों का आरोप था कि एक आइकार्ड देने में तो विवि नाकाम है पर छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में अव्वल है. यह है मामला स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर पूर्णिया विवि ने 03.06.2025 को दो संबद्ध कॉलेजों का निरीक्षण किया. पीआरएनयू /2370/25 दिनांक 19.06.2025 के तहत इन महाविद्यालय में परीक्षा की लिखित सूचना दी. पुनः दिनांक 23.06.2025 को परीक्षा केन्द्र का बदलाव का पत्र पीआरएनयू /2379/25 प्रकाशित हुआ. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह के अनुसार, अब पूर्णिया कॉलेज और बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. —————- परीक्षा केंद्र में बदलाव के समर्थन में उतरी विद्यार्थी परिषद पूर्णिया. परीक्षा केंद्र में किये गये बदलाव के समर्थन में विद्यार्थी परिषद उतर आयी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सहसंयोजक राजा कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है पर इस तरह की बात कभी नहीं उठी. आज विश्वविद्यालय पर जो सवाल उठाया जा रहा है, वह निंदनीय है. प्रदेश कार्यकारिणी कुंदन कुमार नंदन ने कहा कि अगर परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है तो कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय ने छात्रहित को ध्यान में रखकर ऐसा किया होगा. डीएम कुमार पासवान ने कहा कि कई अन्य कारण भी हैं जो विवि के फैसले को सही ठहराता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है