पूर्णिया. सदर अस्पताल पूर्णिया में मरीजों को स्वच्छ, पौष्टिक तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता में आज एक नया अध्याय जुड़ गया. स्वास्थ्य विभाग तथा जीविका के अभिसरण से पिछले छह वर्षों से पूर्णिया पूर्व में गठित आकाश दीदी की रसोई द्वारा अस्पताल के मरीजों को ससमय तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. आज ही के दिन वर्ष 2019 में सदर अस्पताल, पूर्णिया में दीदी की रसोई की सेवा का शुभारम्भ किया गया था. अस्पताल परिसर में संचालित दीदी के रसोई के छह वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष सीता देवी ने कहा कि हम उन सभी जीविका दीदियों को धन्यवाद देते हैं जो अपनी लगनशीलता तथा कड़े परिश्रम के बल पर इस उपलब्धि को हासिल किया है. पिछले 6 वर्षों से लगातार बिना एक दिन विराम किये इस दीदी की रसोई के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
300 से अधिक मरीजों को तीनों पहर का भोजन
वर्तमान में अस्पताल में भर्ती 300 से अधिक मरीजों को दिन के तीनों पहर का भोजन ससमय उपलब्ध कराना एक चुनौती के समान है जिसे हमारी दीदियां सफलता पूर्वक अंजाम दे रही हैं. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होनें जीविका दीदियों पर भरोसा करके हमें यह कार्य सौपा. आज हमें गर्व है कि हम ग्रामीण महिलायें सफलता के साथ इस कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निभा रहे हैं.17 दीदियों पर रसोई की जिम्मेदारी
दीदी की रसोई की जिम्मेदारी जीविका की 17 दीदियां निभा रही हैं. इस कार्य से दीदियों को रोजगार का एक नया सम्मानजनक अवसर मिला है और वो अपने अपने परिवार की आय में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. वर्तमान में जिले के अलग अलग अस्पतालों तथा विद्यालयों में कुल 5 दीदी की रसोई का सफलता के साथ संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर जीविका जिला इकाई से जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, प्रबंधक मानव संसाधन नीरज प्रसाद, प्रशिक्षण अधिकारी मनीष कुमार, दीदी की रसोई के प्रबंधक सतीश कुमार समेत जीविका की 30 से अधिक दीदियाँ मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है