बैसा. प्रखंड की सिरसी पंचायत के नदी कटाव से दर्जनों विस्थापित परिवार सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. पिछले वर्ष सिरसी पंचायत के मलहाना, मठुआ टोली, हिजली, काशी बाड़ी, आदि गांवों के दर्जनों परिवार नदी कटाव की चपेट में आ गये थे. जो अब सिरसी हाट से दुलागंज जाने वाली मुख्य पक्की सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर शरण लिए हुए हैं. नदी कटाव के चलते सभी परिवार भूमिहीन हो गये हैं. सिरसी पंचायत के मुखिया हसनैन आलम, पैक्स अध्यक्ष मो इबादुर्रहमान ने बताया कि विभाग को पीड़ित परिवारों की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है. पीड़ित परिवारों ने फिर से एक बार जिला पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है