पूर्णिया. विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के एक शिष्टमंडल ने नए डीईओ रविन्द्र कुमार प्रकाश से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया कर रहे थे. इस मौके पर मंच द्वारा शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया. विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, ससमय वेतन भुगतान, एचआरएमएस पर ऑन बोर्डिंग जल्द कराने, बकाये का भुगतान आदि पर ध्यान आकृष्ठ कराया गया. इसके साथ ही डीईओ को डी एल एड नियमित सत्र 2014-16,2015-17,2016-18 के शिक्षकों को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रशिक्षणचर्या पूर्ण की तिथि से प्रशिक्षित वेतन, एपीएफ का बकाया राशि का भुगतान, बीपीएससी तृतीय चरण में बहाल शिक्षकों का प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं से उनको अवगत कराया गया. डीईओ द्वारा समस्याओं पर सवेंदनशीलता से विचार करते हुए जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया गया. शिष्टमंडल में संजीव कुमार,दीपक झा,संतोष कुमार साह, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है