26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदिरा गांधी स्टेडियम में 7.5 करोड़ की लागत से बना सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों को समर्पित

डीएम, कुलपति व एसपी ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ

पूर्णिया के डीएम, कुलपति व एसपी ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ

इस ट्रैक के माध्यम से अब पूर्णिया के युवा निखारेंगे अपनी प्रतिभा

पूर्णिया. पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरूवार से सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया. अब खिलाड़ी इस अत्याधुनिक सुविधा का उपयोग प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए कर सकते हैं. इसका शुभारंभ पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह, जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, शिक्षा विभाग के पदादिकारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और खिलाड़ी मौजूद थे. इस अवसर पर डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि इस सिंथेटिक ट्रैक से प्रतिभावान खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. अब यहां से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गयी हैं. उन्होंने कहा कि यहां शारीरिक शिक्षक भी रहेगें ताकि बच्चों को सिखा सकें.यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगें. डीएम ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई की जायेगी. साथ ही यहां रोशनी की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी. इस मौके पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में बना यह सिंथेटिक ट्रैक विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण धरोहर है. इसे अब खिलाड़ियों के उपयोग के लिए खोल दिया गया है. अब खिलाड़ी यहां सुबह-शाम अभ्यास कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि पूर्णिया के युवा इस ट्रैक के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे. यह एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. इस मौके पर उप समाहर्ता रवि राकेश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्श्व गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, उप नगर आयुक्त जुल्फीकार अली प्यामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश, नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, सुचित्रा कुमारी आदि मौजूद थे.

7.5 करोड़ की लागत से बना है सिंथेटिक ट्रैक

गौरतलब है कि करीब 7.5 करोड़ की लागत से इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत पूर्णिया विशविद्यालय द्वारा बिहार का दूसरा सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कराया गया है. पिछले साल 11 मार्च को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से इस एथलीट ट्रैक का उदघाटन किया था.इसके बन जान जाने से पूर्वी बिहार के युवाओं को अब यहां एथलीट बनने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के धावक यहां दौड़ते नजर आयेंगे. इस ट्रैक पर 200,400,800 और 1600 मीटर की दौड़ करायी जा सकती है. इसके लावा यहां बाधा दौड़ का भी आयोजन अब संभव हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel