बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा के दौरान डीएम ने दिये निर्दश
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन शाखा तथा बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने तथा समय पर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा में मृत व्यक्तियों के मृत्यु अनुग्रह अनुदान के भुगतान के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को इसे त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि कटावरोधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को शत प्रतिशत पंचायत सरकार भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. एक अन्य बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को शत-प्रतिशत निष्पादित करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है