पूर्णिया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महानंदा सभागार में बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए अपने-अपने दल से बीएलए-2 को नियुक्त करने की अपील की. 26 जुलाई 2025 तक ईआरओ को सभी मौजूदा मतदाताओं के लिए पहले से भरे हुए इन्यूमेरेशन प्रपत्र (दो प्रतियों में) मुद्रित करना होगा तथा उसे संबंधित बीएलओ को देना होगा. बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मौजूदा मतदाताओं को इन्यूमेरेशन फार्म (दो प्रतियों में) वितरित करना है. बीएलओ जनता से इन्यूमेरेशन फार्म, आवश्यक दस्तावेजों के साथ एकत्र करेंगे, मतदाता भी फार्म और दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकतें है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है