पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने पूर्णिया के नवनियुक्त जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें पूर्णिया का प्रतीक चिह्न और हरियाली का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया. इस मुलाकात के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ उप महापौर की पूर्णिया के विकास, जनहित से जुड़ी समस्याओं एवं सुविधाओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई. उपमहापौर ने शहर में अतिक्रमण किये हुए फुटपाथ के दुकानदारों का नये सिरे से सर्वे करा कर उनके लिए समुचित व्यवस्था कराने एवं सरकारी भूमि पर बसे हुए सभी लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था देते हुए सभी सरकारी भूमि पर सामुदायिक भवन एवं बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए पार्क निर्माण तथा हर बड़े चौक-चौराहों पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था की मांग रखी है.जिला पदाधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनकर कहा आपका सुझाव पूर्णिया के विकास, सुंदरता एवं सुविधा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, इसे प्राथमिकता में रखा जाएगा.
……………नशे के खिलाफ एसपी द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय
पूर्णिया. पूर्णिया पुलिस प्रशासन द्वारा एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक मनाये जाने पर नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने खुशी जाहिर की है. श्रीमती गुप्ता ने कहा पूर्णिया ही नहीं पूरे बिहार में जिस तेजी से नशे और नकली दवाइयाों का कारोबार फैला है, वह काफी चिंताजनक है. मैं धन्यवाद देती हूं पूर्णिया पुलिस प्रशासन और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत को जिन्होंने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के दिशा में एक सकारात्मक कार्य की शुरूआत की है.नशे के चंगुल में फंसकर आज की युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी के साथ-साथ अपने घर परिवार को भी बर्बाद कर रहे हैं. उनके माता-पिता भी चिंता में दिन रात घुलते रहते हैं और अपराध भी बेलगाम हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए एंटी अवेयरनेस कार्यक्रम चलाना मील का पत्थर साबित होगा. हजारों परिवारों की दुआएं और आशीर्वाद एसपी के साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है