पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी कर्मियों को विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरी तत्परता के साथ करने का निर्देश दिया है. डीएम श्री कुमार ने यह हिदायत भी दी है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार रविवार को आहूत बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. महानंदा सभागार में आहूत इस बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से विधानसभावार एवं प्रखंड वार गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग की प्रगति की गहन समीक्षा की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, बीएलओ पर्यवेक्षकों तथा बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा से पूर्व कार्य को अचूक रूप से पूर्ण करने का निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है