22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थैलेसिमिया दिवस पर जीएमसीएच चिकित्सकों व कर्मियों ने किया रक्तदान

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को थैलेसीमिया दिवस मनाया गया. इसके तहत जीएमसीएच के प्राध्यापकों, चिकित्सकों एवं कर्मियों सहित कई अन्य लोगों ने भी स्व रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदाताओं के लिए जूस और फलों की भी व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने इस बात पर भी चिंता जतायी कि पूर्णिया में सबसे ज्यादा थैलेसीमिया के मरीज हैं. अधीक्षक ने इस क्षेत्र में युवाओं से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा हम सभी इस दिन को रक्तदान कर थैलेसिमिया के मरीजों के लिए रक्त संग्रह करते हैं. रक्तदान महादान है और एक रक्तदान तीन जान कहा जाता है. यह बेहद अच्छा कार्य है क्योंकि इस रोग से पीड़ित मरीजों को बार बार रक्त की जरुरत होती है. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, डॉ. बीसी. झा, डॉ. सुजीत कुमार मंडल, डॉ. अभय कुमार, डॉ. ऋषभ, संजय कुमार वर्मा, सागर कुमार ब्लड बैंक के कर्मियों में शंकर कुमार सिंह, विशाल कुमार, प्रभात, प्रीटी कुमारी, तरन्नुम बानो, आदर्श कुमार एवं रोशन कुमार शामिल रहे. इस शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रहित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel