पूर्णिया. कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी पूर्णिया के महिलाओं ने अनोखी मुहिम शुरू की है.इस मुहिम का आगाज करते हुए महिलाओं ने अपने बाल दान किए. पूर्णिया की महिलाएं अपने बाल डोनेट कर कैंसर मरीजों के उदास चेहरों पर मुस्कान लाना चाहती हैं. यह जानकारी देते हुए मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया शाखा की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने यहां बताया कि उन्होंने संगीता पारीक को प्रेरित किया कि आप अपने लंबे बाल कैंसर से ग्रसित जरूरतमंदों के लिए दे सकती हैं और उन्होंने अपने 17 इंच लंबे बाल दान करके महादान का काम किया है. इसपर निर्मला पारीक ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल दान में दे दिए. यादरहे कि दान में मिले बाल से विग बनाई जाती है जो कैंसर के कारण सिर के बाल उड़ चुके मरीजों को पहनाई जाती है.पूर्णिया शाखा की ओर से उनके प्रति आभार भी जताया गया. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इलाज के दौरान कैंसर मरीजों सिर के बाल झड़ जाते हैं. इस स्थिति में दान में मिले बालों से बने विग की उपयोगिता बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है