भवानीपुर. भवानीपुर और रूपौली नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव की पुरानी समस्या से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है. विधायक शंकर सिंह के लगातार प्रयास से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत दोनों बाजारों में नाला निर्माण योजना को मंजूरी मिल गयी है. साथ ही दोनों योजनाओं का टेंडर भी जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, भवानीपुर बाजार में 8 करोड़ 56 लाख और रुपौली बाजार में 5 करोड़ 46 लाख की लागत से पक्के और उन्नत स्तर के नाले बनाए जाएंगे. योजना का प्राक्कलन और मापी कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था. विधायक शंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले तत्कालीन नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से चार बार मुलाकात की और क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद वर्तमान नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा से भी संवाद कर योजना को 31 मार्च 2025 को अंतिम स्वीकृति दिलवायी. विधायक ने बताया कि शिलान्यास अगले महीने कराया जायेगा और इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा उनका पहला धर्म है और विकास के हर वादे को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. इस योजना को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. बाजारवासी वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है