बनमनखी . बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र की दर्जनों सड़कों पर दर्जनों जगह इन दिनों मकई सुखाये जाने से सड़क पर चलना वाहनों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है़. सड़क पर इस प्रकार फसल को पसार दिया गया है,जो दुर्घटना का सबब बन गया है़. जबकि अफसरों की गाड़ियां भी इन मार्गों से गुजरती है. कहीं कहीं तो मकई को सड़क पर पसारने के बाद से पेड़ की मोटी टहनी,बांस, बड़े बड़े पत्थर रख कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया जाता है़. पूर्णिया-सहरसा मुख्य सड़क पर फसलों पर वाहन फिसल जाने से कई दफा दुर्घटना घट चुकी है़.इस संबंध में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों तथा वाहन चालकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही किसानों के हित को देखते हुए फसल सुखाने के लिए किसानों को उचित व्यवस्था देने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है