23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा आज, गुलजार रहा बकरों का बाजार

गुलजार रहा बकरों का बाजार

कुर्बानी को लेकर की गई अंतिम खरीदारी, जिले के हाटों में काफी महंगा बिका बकरा

बकरीद को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, नमाज अता कर आज निभायी जाएगी हर रस्म

पूर्णिया. कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद यहां शनिवार को मनाया जाएगा. बकरीद को लेकर प्रशासन सजग है. इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. अलबत्ता, बकरीद को लेकर शुक्रवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की. बाजारों में दिनभर चहल-पहल रही. खास कर, कुर्बानी के लिए बकरों की खूब खरीदारी हुई जबकि लोगों ने सेवई सहित अन्य सामानों की खरीदारी की. शनिवार को मस्जिदों और ईदगाहों में लोग बकरीद की नमाज अदा कर इबादत की हर रस्म निभाई जाएगी. मस्जिदों और ईदगाहों में पहले से ही पूरी तैयारी की गई है. इस बीच नमाज एवं अन्य रस्मों के लिए भी तैयारी को अंतिम रुप दिया गया. शनिवार सात जून को पूर्णिया के अकीदतमंद बकरीद की नमाज अदा करेंगे और अल्लाह तआला से बंदगी कर अमन-चैन के लिए दुआ करेंगे.

हाटों में 40 से 50 हजार तक बिका बकरा

जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. ईदगाह व मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई का काम पूरा हो गया है. शनिवार को दी जानेवाली कुर्बानी के लिए पिछले कई दिनों से खरीदारी चल रही है. गुरुवार और शुक्रवार को लोगों ने जम कर शीशाबाड़ी और डगरुआ हाट में बकरा बाजार से खरीदारी की. इन हाटों में अलग-अलग नस्ल और अलग-अलग साइज के बकरों की बिक्री हुई. शहर में भी गांवों से ही बकरा की खरीदारी की गई जबकि शहर के कई लोगों ने पन्द्रह दिन पहले गांव में जाकर बकरा खरीद कर रख लिया है जिसकी कुर्बानी शनिवार को दी जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि डगरुआ में 45 से 50 हजार तक बकरा के दाम लगाए गये.वैसे, इससे नीचे 18 हजार से 25 हजार तक बकरे की बिक्री हुई.

सुरक्षा के एहतियाती निर्देश जारी

प्रशासन ने बकरीद में एहतियाती तौर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है.जिले के सभी पुलिस थानों को एहतियातन अलर्ट कर दिया गया है.खास तौर पर सीमावर्ती थानों को विशेष निर्देश दिए गये हैं. निर्देश में इस बात पर ख्याल रखने को कहा गया है कि कहीं अनावश्यक रूप से कोई विवाद न हो.

पकवान संग कुर्ता-पैजामा की भी है तैयारी

बकरीद यानी ईद-उल-अजहा पर्व के लिए सिर्फ बकरे ही नहीं खरीदे गये हैं. कुर्बानी के साथ घरों में पकवान की भी तैयारी हो रही है. यही वजह है कि शहर के बाजारों में पकवान बनाने के लिए किराना के सामानों की खरीदारी की गई है. इस खरीददारी के लिए किराना आइटमों की बिक्री अचानक बढ़ गई है. बकरीद की खरीददारी के लिए काफी लोग गुलाबबाग मंडी भी पहुंचे और जम कर खरीददारी की. उधर, रेडिमेड गारमेंट्स और कपड़ों के बाजार में भी गरमाहट नजर आयी. कहीं कुर्ता-पैजामा के लिए कपड़े खरीदे गये तो कहीं बच्चों के जींस शर्ट,फ्रॉक , सलवार और दुपट्टा की खरीददारी की गई.

————————

यहां होगी बकरीद की नमाज

होस्पीटल ईदगाह – 6.30 बजे सुबह

सज्जादिया ईदगाह- 7.30 बजे सुबहजामा मस्जिद खजांची हाट -8.30 बजे सुबह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel