22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णियावासियों के दिलों में ईद ने घोली मिठास

अलविदा रमजान, खुशामदीद ईद ! खुदा की खुसूसी रहमतों के इस दिन का पूर्णिया में गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल हुआ.

खुशामदीद ईद. खुशियों का पैगाम लेकर आयी ईद का गर्मजोशी से किया इस्तकबाल

पूर्णिया की फिजां में हर तरफ थी ईद मुबारक.. ईद मुबारक की गूंज

अपने बच्चों को खुश रहने की दुआएं देते हुए ईदी भेंट कर रहे थे बुजुर्ग

पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में ईद का पर्व सौहार्द व भाईचारे के माहौल में मनाया गया. सोमवार को शहर के तमाम मस्जिदों, ईदगाहो व खानकाहों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, गले लगे और ईद की मुबारकबाद दी. इससे पहले शव्वाल माह की पहली तारीख को बार-बार लौट कर आने वाली खुशियों के पर्व ईद का लोगों ने गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया. लगातार 30 दिनों तक रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद जब ईद आयी तो चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी, सारे गम हवा हो गए. होठों पर मुस्कराहट थीं तो जुबां पर मुहब्बत की बातें..! एक-दूसरे से गले मिले तो बरसों पुराने शिकवे दूर हो गए. फिजा में सिर्फ ईद मुबारक.. ईद मुबारक की गूंज थीं. युवा बेकरारी के साथ एक-दूसरे से गले मिल रहे थे, तो बुजुर्गों ने बच्चों को खुश रहने की दुआएं दे रहे थे.

——————

ईद की नमाज अता कर मांगी गयी अमन-चैन की दुआए

प्रतिनिधि, पूर्णिया

अलविदा रमजान, खुशामदीद ईद ! खुदा की खुसूसी रहमतों के इस दिन का पूर्णिया में गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल हुआ. अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अता की और अमन व तरक्की के लिए दुआएं मांगी. रमजानुल मुबारक के तीस रोजा मुकम्मल करने और पूरा महीना इबादत में गुजारने के बाद सोमवार को अमन, तरक्की व भाईचारे के पैगाम के साथ ईद का पर्व जश्न के माहौल में मनाया गया. सोमवार को अलसुबह से ईद का जश्न परवान पर रहा. रोजेदारों ने अकीदत के साथ ईदगाहों व खानकाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और खुशहाली व सलामती के लिए दुआएं मांगी. नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. सबसे पहले हॉस्पीटल कैंपस के ईदगाह में तमाम मुसलमान भाई इकट्ठा हुए जहां ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज के बाद तमाम लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और फिर दावतों का दौर शुरू हो गया. सब सबके घर गये और मीठी सेवईयों का स्वाद लेकर मुंह मीठा किया.

जश्न में शामिल हुए सब, ईदी पाकर खुश हुए बच्चे

ईद की नमाज के बाद हर जगह जश्न का माहौल बन गया. कुरता पायजामा और शेरवानी जैसे पारंपरिक परिधानों से सजे रोजेदारों ने एक दूजे के गले मिलकर न केवल बधाइयां दी बल्कि, एक दूसरे की तरक्की के लिए दुआएं भी की. ईद की खुशियों के बीच उन अपनों को भी याद किया गया जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी रूह के सुकून के लिए भी दुआएं मांगी गयी. ईद का त्योहार हो और ईदी की बात न हो यह मुमकिन नहीं. खुशियों के इस मौके पर अमूमन हर घर में इस परंपरा का निर्वाह किया गया. घर में जो सबसे छोटे थे वे अपने बड़ों से ईदी पाकर काफी खुश हुए. ईद के इस जश्न में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी भागीदारी निभाई और सौहार्द का माहौल बनाया.

————

त्योहार समाज में समरसता व खुशियां लाते हैं: पप्पू यादव

जिले के अलग-अलग मस्जिद व ईदगाह पहुंचे सांसद, गले मिले और बधाई दी

पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ईद-उल-फितर के अवसर पर जिले के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों का दौरा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव व सामाजिक समरसता का संदेश दिया. इस दौरान वे सदर अस्पताल ईदगाह, माधोपारा कब्रिस्तान, जामा मस्जिद लाइन बजार, राजाबाडी, माधोपारा, पूर्व प्रखंड मझैली, चिमनी बजार, कसबा, जलालगढ़ बुधैली स्टेट आदि जगहों पर जाकर लोगों से गले मिले और उन्हें मुबारकबाद भी दी. बाद में श्री यादव ने कहा कि त्योहार मानव जीवन में खुशियां लाते हैं. आज ईद है, कल सरहुल होगा, चैत्र नवरात्र चल रहा है और फिर रामनवमी आयेगी. सभी पर्वों का एक ही उद्देश्य है, समाज में समरसता व हर्षोल्लास का वातावरण बनाना. उन्होंने कहा कि ईद मिल्लत यानी भाईचारे का संदेश देता है. यह हमें दूसरों की खुशियों का सम्मान करना सिखाता है. यही हमारी साझी संस्कृति व तहजीब की पहचान है. हमारा संविधान भी हमें यही अधिकार देता है. सांसद ने कहा कि हमें एक-दूसरे की कड़वाहट भुलाकर खुशियां मनानी चाहिए. मौके पर संजय सिंह, राजेश यादव, बबलू भगत, वैश खान, मंटू यादव, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, निशी यादव,प्रदीप दास, सुमित यादव, हरिष चौधरी, करन यादव, बाबू झा झा, विशाल यादव, चन्द्र कुमार, सोनू मौजूद थे.

फोटो. 31 पूर्णिया 21- ईद के मौके पर लोगों से गले मिलते सांसद पप्पू यादव.

———————-

भाईचारे व इंसानियत का पैगाम देता है ईद:: शंकर सिंह

मुस्लिम भाइयों घर पहुंचे विधायक, साझा की खुशियांरूपौली. ईद के अवसर पर रूपौली के विधायक शंकर सिंह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए इनके साथ खुशियां साझा की. इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि यह मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देता है. यह दिन हमें एक-दूसरे के गम और खुशी में शरीक होने की सीख देता है. जब आप सबकी खुशियां बढ़ती हैं, तो मुझे भी उतनी ही खुशी होती है. मेरी यही दुआ है कि अल्लाह तआला इस दिन को सबके जीवन में बरकत, अमन और तरक्की लेकर आए. ईद की नमाज के बाद विधायक श्रीसिंह शेखपुरा, भमेठ, छोटी भंसार, बसगढ़ा, चपहरी, दरगाहा, बेला, झनकुआ आदि मुस्लिम बहुल गांव के ईदगाहों, मस्जिदों में पहुंचे और गले मिलकर बधाई दी.इधर, उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा कुमारी भंगडा, लतमबाडी, शहीदगंज, रोशनगंज, भुरकुंडा, जावे गांव में पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दी.

फोटो. 31 पूर्णिया 22-ईद के मौके पर लोगों से मिलते विधायक शंकर सिंह.

————————————–

सब्र, इबादत व भाईचारे का संदेश देता है ईद का पर्व : जितेंद्र यादव

पूर्णिया. मुकद्दस माह-ए-रमजान की समाप्ति बाद आयी खुशियों के त्योहार ईद में सोमवार को समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए और नमाजियों के साथ खुशियां मनायी. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने सोमवार की सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचकर ईद की नमाज अदा करने पहुंच रहे लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. श्री यादव ने कहा कि ईद का त्योहार हमें सब्र, इबादत, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देती है. सोमवार को श्री यादव विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचे और नमाजियों से मुलाकात करते हुए ईद की मुबारकबाद दी. श्री यादव ने लाइन बाजार सदर अस्पताल स्थित ईदगाह, माधोपाड़ा सज्जादिया ईदगाह, रिजवान मस्जिद, मधुबनी मस्जिद, अंडा चैक स्थित ईदगाह, छोटी मंस्जिद, लाइन बाजार ईदगाह, चिमनी बाजार, मंझेली, फसिया सहित विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा करने आए नमाजियों से आत्मीय मुलाकात की.

पुोटो. 31 पूर्णिया 23-ईद मुबारकवाद देते समाजसेवी जितेंद्र यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel