21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुसहा गांव में आग लगने से आठ घर जले, 2.50 लाख नगद समेत लाखों के सामान खाक

2.50 लाख नगद समेत लाखों के सामान खाक

प्रतिनिधि,कसबा. कसबा थाना क्षेत्र के संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित कुसहा गांव में रविवार को अचानक लगी आग से 8 परिवारों के कुल 8 घर जलकर राख हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 11 बजे गांव में ही मकई काटने गए 8 मजदूर परिवारों के घर में अचानक आग लग गई. घर में रखें नगद, अनाज व अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीण मो जुबेर ने बताया कि खेत में मकई काटने गए मो इरशाद, मसोंमात रसीना, मो जुम्मन, रईसा, मो नईम, मो अबुजर, मो करीम के घर जलकर राख हो गये. सूचना मिलते ही मजदूर जबतक अपने घर पहुंचे तबतक आग की लपटें बहुत तेज हो चुकी थीं. घर से कुछ भी निकालना नमुमकिन हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन आग ने देखते ही देखते कुल 8 घरों को अपने आगोश में लेकर स्वाहा कर दिया. इधर, कसबा थाना को सूचना मिलते ही दो दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं पीड़ित जुम्मन ने बताया कि घर में रखे बक्सा में 2 लाख 50 हजार रुपए नगद था जो उन्होंने जमीन खरीदने को रखे थे. वह भी आग में जलकर राख हो गये. मामले को लेकर कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel