भवानीपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भवानीपुर के अधीन 17 जून को 33 केवी सोनदीप फीडर में बिजली विभाग द्वारा 33/केवी लाइन में ट्री कटिंग और मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसी लिए सोनदीप पीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे. कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल ने बताया कि सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे दिन तक बंद रहेगा. वृक्ष की कटाई नहीं होने से हमेशा विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचती है इसलिए इन समस्याओं को दूर करने के लिए वृक्ष की कटाई अति आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है