22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा मंडल की बैठक में दिया गया बूथ सशक्तिकरण पर जोर

महेन्द्रपुर एवं रानीपतरा में

पूर्णिया. सदर विधानसभा के महेन्द्रपुर एवं रानीपतरा में भाजपा मंडल की बैठक में बूथ सशक्तिकरण तथा बीएलए-टू एवं कार्यकर्ता द्वारा वोटर लिस्ट गहन सत्यापन कार्य में सक्रियता से सहयोग करने पर चर्चा की गयी. मंडल अध्यक्ष पानो देवी तथा मनोज गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रर्देश कार्यालय से प्रतिनियुक्त बूथ प्रबंधक प्रितम कर्मकार ने डोर टू डोर मिटिंग की विषेश जानकारी कार्यकर्ताओं को दी.मौके पर प्रदेश नेता नरेश साह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओं से बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए दिए गये कार्य को समय पर पूरा करने तथा चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता गहन सत्यापन अभियान में घर घर जाकर मतदाता बनाने में सरकारी बीएलओ को सहयोग करने को कहा.उन्होंने मतदाता गहन सत्यपन के निर्णय की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे डुप्लीकेट, मृतक, बांगलादेशी, रोहिंग्या मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि से हटेगा. उन्होंने मतदाताओं से भ्रम एवं अफवाह से दूर रहकर घर पहुंच रहे बीएलओ द्वारा किये जाने वाले मतदाता सत्यपन फार्म भरने कीअपील की . इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश साह, संजय मिश्रा, सुजित सिन्हा, डॉ मनोज साह, मनीष गुप्ता, अजय सिंह, मंगल पोद्दार, दशरथ चौहान, मीणा राजभर, विरेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, नूतन देवी, सत्यभामा देवी, शैलेन्द्र साह, बमबम झा, अभिमन्यू मेहता, विमल मंडल, विनोद मेहता, शेलेन्द्र साह, ताजा देवी ऋषि सदानंद पासवान, मोहित राय, प्रदीप साह, हंजु उड़ाव, अनिल महलदारआदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel