26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले के कार्यक्रमों को सफल बनाने पर बल

रूपौली

रूपौली. भाकपा-माले एरिया कमेटी की दो दिवसीय बैठक में एरिया व जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि आज हमारे देश में संवैधानिक बुनियाद पर पिछले 11सालो में लगातार कई बार हमले किए गए. उन्माद व उत्पात की राजनीति करके फूट डालो राज करो नीति पर चल रहे हैं . जनता की बुनियादी सुविधाओं से इनको कोई लेना देना नही है. गरीबों की गरीबी बढ़ती जा रही है, जबकि पूंजीपतियो की पूंजी आसमान छूती जा रही है. यही केन्द्र की एनडीए सरकार का विकास है. इसी तर्ज पर बिहार में भी एनडीए सरकार चल रही है. बिहार में कानून व्यवस्था के नाम पर कोई कुछ नहीं है. छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं के पर दिन प्रतिदिन हमले किए जा रहे हैं. लाखों गरीबों को राशन कार्ड नहीं बना है. वास-अवास शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदतर होते चली जा रही है. लोग बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजी रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. आज भी प्रवासी मजदूरो को बिहार में रोजगार का प्रबंध नहीं हो पाया. 20-21जुलाई को पूर्णिया में भाकपा माले पूर्णिया जिला सम्मेलन होगा है. 30 जून को पूर्णिया में सिद्धो कान्हो हुल दिवस पर सैकड़ों के संख्या में जाने के लिए तैयारी पर चर्चा हुई . आगामी 9 जुलाई को रुपौली में देशव्यापी आम हड़ताल को सफल करने पर बल दिया गया. बैठक में चतुरी पासवान, सुलेखा देवी, अविनाश पासवान, वासुदेव शर्मा, श्रीजन कुमार, संगीता देवी, अनुपलाल बेसरा, सुरज कुमार, सीता देवी, वशिष्ट शर्मा, त्रिवेणी मंडल, वीणा देवी, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel