बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर बासुदेवपुर बड़हराकोठी के प्रांगण में दिन सोमवार को मासांत बैठक में प्रांतीय अधिकारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विशेष बल दिया. साथ ही सुषमा कुमारी के विदाई सह सम्मान समारोह में लोक शिक्षा समिति ,बिहार के प्रदेश सचिव राम लाल सिंह ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. विदाई सह सम्मान समारोह में रोसरा विभाग के जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद,पूर्णिया विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद मौर्य, सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा पूर्णिया के सचिव अजय कुमार सिंह, पूर्णिया संकुल प्रमुख मनोज कुमार सिंह, पूर्णिया संकुल संयोजक सह विद्यालय के कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अरूण कुमार झा,प्रधानाचार्य संजय कुमार झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है