श्रीनगर. प्रखंड के गढ़िया बलुवा गोढ़ी टोला वार्ड संख्या चार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 के परिसर में गोद भराई कार्यक्रम समेकित बाल विकास पदाधिकारी अमृता वर्मा की अगुवाई में किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को उपहार के तौर पर पोषण की थाली दी गई जिसमें गुड़ ,चना ,हरी पत्तेदार सब्जियां ,आयरन की गोली पोषाहार फल एवं अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थ शामिल थे. गर्भवती महिलाओं को अच्छी सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता एवं महत्ता के बारे में एएनएम प्रियंका कुमारी ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. आंगनवाड़ी सुपरवाइजर संगीता जायसवाल ने बताया कि हर महीने की सात तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 की सेविका सुचिता देवी आयोजन में तत्पर रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है