23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामकृष्ण मठ में नैतिक शिक्षा के समुचित प्रचार व प्रयोग पर जोर

स्वस्थ समाज के गठन को ले आगे आने की अपील

गुरु पूर्णिमा पर स्वस्थ समाज के गठन को ले आगे आने की अपील

पूर्णिया. शहर के रामकृष्ण मठ में दिवस विशेष पर विशेष पूजन अनुष्ठान किया गया. इसमें आदि मानव गुरु वेद व्यास जी से लेकर इस युग के गुरु और अवतार श्रीरामकृष्णदेव और स्वामी विवेकानन्द आदि के पद चिह्नों पर चल कर अनुकूल समाज में नैतिक शिक्षा के समुचित प्रचार और प्रयोग पर जोर दिया गया. इस मौके पर एक भक्त सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. मठ के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानन्द ने बताया कि मठ ने एक समुचित रूप से परिचालित रामकृष्ण मठ विवेकानन्द मूल्य शिक्षा संस्थान के निर्माण कार्य का प्रारम्भ कर दिया है. उन्होंने प्रवीण, युवक और बच्चों का आह्वान किया है कि वे मठ द्वारा निर्धारित तीन ग्रुपों की अपनी श्रेणी में नामांकन कराएं और नैतिक शिक्षा का प्रारम्भ करें. सभी सक्षम नागरिकों से इस कार्य में सहयोग कर स्वस्थ समाज के गठन में अपनी भूमिका निभाने की अपील भी उन्होंने की. इस मौके पर पूर्व प्रो. वीसी जय प्रकाश झा, डाॅ राम नरेश भक्त, प्रो. ऊषा शरण, अनन्त यादव, संजय सिंह, चैताली संन्याल आदि ने अपने सुझाव और समाज को विशेष कर बच्चों में नैतिक शिक्षा की महती आवश्यकता पर बल दिया और मठ के इस कार्य में सहयोग का वचन दिया. विधायक विजय खेमका ने नैतिक शिक्षा को सभी विकास की आधारशिलाबताते हुए श्रीरामकृष्णदेव और स्वामी विवेकानन्द जी के अवदान व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर जी कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel