‘मन की बात” कार्यक्रम
पूर्णिया. रविवार को पूर्णिया के सहयोग नर्सिंग होम परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ”मन की बात” कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर दिए गए संदेशों को गंभीरता से सुना गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्णिया के प्रख्यात सर्जन एवं भाजपा राज्य चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कही गई बातें न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी हैं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के मार्ग को भी सशक्त करती है. उन्होंने कहा कि ”वोकल फॉर लोकल” केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी सोच है. डॉ. संजीव कुमार ने जोर देते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाना हमारी संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है.यदि हर भारतीय स्थानीय उत्पादों का उपयोग करता है, तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा. साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता पर भी बल दिया. कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की बातों में हमें न केवल वर्तमान, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की चिंता भी झलकती है. इस अवसर पर भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र झा, अमित कुमार मिश्रा, संजीत श्रीवास्तव, रतन शर्मा, आशीष राय, ओमप्रकाश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है