पूर्णिया. भीषण गर्मी को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने शहर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत बतायी है और इसके लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. विधायक श्री खेमका ने वाटर एटीएम व अन्य पियाऊ व्यवस्था की मौजूदा स्थिति बताते हुए सुलभ व डीलक्स शौचालयों की बदहाली पर नगर आयुक्त का ध्यान दिलाया है. विधायक श्री खेमका ने नगर आयुक्त से सभी सुलभ शौचालय और नौ स्थानों पर डीलक्स टॉयलेट को 36 घंटे के भीतर दुरुस्त कर जनहित उपयोगी करने को कहा है. उन्होंने एनजीओ के माध्यम से कराई जा रही सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सहरसा मॉडल या अन्य बेहतर सफाई व्यवस्था को अपनाने का सुझाव दिया है. आने वाले माॅनसून के मद्देनजर उन्होंने शहर के 125 छोटे-बड़े नालों की तलहटी तक सफाई और नाले से नाले की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने और जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने प्रमुख बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर चलंत शौचालय व पिंक टॉयलेट रोजाना लगाए जाने के साथ धरी पड़ी पुरानी और नई सड़क, नाला व अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है