पूर्णिया. वोटबंदी के खिलाफ 9 जुलाई को संपूर्ण बिहार बंद रहेगा. पूर्णिया सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने इस बारे में जानकारी देते कहा कि सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव द्वारा इस बंद का आह्वान दलित, आदिवासी, अतिपिछड़ा, पिछड़ा और मुस्लिम समुदाय के मताधिकार को छीनने की साजिश के खिलाफ किया गया है. राजेश यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट में संशोधन के नाम पर एक सोची-समझी साजिश के तहत कमजोर तबके के लाखों मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है. राजेश यादव ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर यह गैर संवैधानिक फरमान जारी किया गया है, जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लोकतंत्र को कमजोर करना और बहुसंख्यक समाज को सत्ता से दूर रखना है. उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान के खिलाफ साजिश है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने राज्य की जनता, सामाजिक संगठनों, छात्र संगठनों, किसानों, मजदूरों और युवाओं से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ एक बंद नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है