21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्ट थ्री की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द, कल से प्रैक्टिकल

कल से प्रैक्टिकल

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-25 की लिखित परीक्षा के बाद अब जल्द से जल्द इसके समुचित मूल्यांकन पर विवि परीक्षा विभाग का ध्यान है. चूंकि यह ओर्ल्ड कोर्स है और इसमें पंजीयन वर्ष 2019 के भी छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से मौका दिया गया है. इसलिए भी इस परीक्षा का मूल्यांकन कार्य काफी अहम हो गया है. क्योंकि इसके मूल्यांकन और परीक्षाफल के बाद इन छात्र-छात्राओं के लिए पीजी की पढ़ाई का द्वार खुल जायेगा. नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा और नये उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार सिंह के लिए यह पहली बड़ी परीक्षा है. इसलिए इस परीक्षा के समुचित मूल्यांकन के साथ समुचित सारणीयन और त्रुटिरहित परीक्षाफल छात्रहित में निष्पादन किये जाने को लेकर सबकी नजर रहेगी. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इसी महीने में स्नातक तृतीय खंड की कॉपियों को मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-25 की प्रायोगिक परीक्षा 19 मई से 25 मई तक निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel