प्रतिनिधि, अमौर. प्रखंड के तेलगा से लालचूरा जाने वाली सड़क शिलान्यास के चार साल की अवधि गुजरने के बाद भी अधूरी है. इस संबंध में खाड़ी महीनगांव पंचायत मुखिया मो शाबीर, समिति सदस्य महमूद आलम, ग्रामीण नफीस आलम, मोइज आलम, मो रहमत आदि ने बताया कि 20 मई 2021 को मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अन्तर्गत तेलंगा से लालचूरा तक 1.250 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण कर सड़क पर रोड़ा बिछाकर छोड़ दिया गया है. इस रोड़ा भरी सड़क पर आवागमन में आये दिन बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस स़ड़क का निर्माण कार्य एक साल के अन्दर पूर्ण किया जाना था किन्तु शिलान्यास के चार साल की अवधि गुजरने के बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. पंचायत मुखिया व ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आन्दोलन होगा. प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का विशेष अनुरोध किया है. वही आरडब्लूडी विभाग के कनीय अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि संवेदक को निर्देश पत्र जारी किया गया है .शीघ्र ही उक्त अधूरी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है